शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. इस कड़ी में शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि नगर निगम शिमला में आने पर कांग्रेस शिमला की पूरी तस्वीर बदल देगी. राजीव शुक्ला ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा ने कुछ नहीं किया है और अब जगह-जगह पीएम मोदी के होर्डिंग लगाकर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिमला शहर की बीते पांच सालों में दुर्दशा की है.
'बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार ने नहीं किया कोई काम': नगर निगम शिमला, राज्य और केंद्र में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार रही थी, लेकिन तब कुछ नहीं किया. शहर में ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या लगातार बनी हुई है. इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाए और अब चुनाव में वादे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले अपने पांच साल के कार्यकाल का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन के तहत शिमला नगर निगम को केंद्र की ओर से पैसा मिला था जिसका इस्तेमाल नहीं किया गया.
'स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पूर्व सरकार ने किया भ्रष्टाचार': राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा है कि सरकार इसकी जांच करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निगम में आकर शिमला शहर को एक नया स्वरूप देगी. शहर के लोगों को सड़कें, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के साथ ही शिमला को अंतरराष्ट्रीय शहर बनाने पर काम किया जाएगा. राजीव शु्क्ला ने कहा कि शिमला शहर की दशा और तस्वीर बदलने के साथ कांग्रेस इसकी पुरानी गरिमा को वापस लौटाएगी. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने मेनिफेस्टो भी जारी किया है, जिसमें शहर के लोगों की समस्याओं को हल करने के साथ ही कई वादे किए गए हैं. राजीव शुक्ला ने दावा किया कि शहर में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से अपनी सरकार नगर निगम में बनाएगी.
'पीएम मोदी के नाम पर शिमला MC का चुनाव लड़ रही भाजपा': वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा के पास पिछले पांच सालों की उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए वह पीएम मोदी के पोस्टरों पर चुनाव लड़ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला शहर के विकास को लेकर राजीव शुक्ला के साथ उनकी बैठक हुई है, जिसमें विस्तृत चर्चा की गई है. राजीव शुक्ला ने शिमला में बेहतर रोड, साफ पानी, पार्किंगों के बारे में निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी उनकी सरकार के पौने पांच साल है और इस दौरान सरकार शहर के लिए कई कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि जनता उनको शिमला नगर निगम में जरुर मौका देगी.