हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: कांग्रेस ने की DGP को हटाने की मांग, जेओए पेपर भी रद्द किया जाए - Congress press conference in Shimla

पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है. पुलिस के ही जांच करने पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. कांग्रेस ने डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाकर इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. वहीं, जेओए पेपर भी रद्द करने की मांग की गई. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर (Congress press conference in Shimla) कहा कि प्रदेश में माफिया राज काम कर रहा है.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला

By

Published : May 14, 2022, 2:09 PM IST

शिमला: पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है. पुलिस के ही जांच करने पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. कांग्रेस ने डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाकर इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. वहीं, जेओए पेपर भी रद्द करने की मांग की गई. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर (Congress press conference in Shimla) कहा कि प्रदेश में माफिया राज काम कर रहा है. शराब माफिया के बाद अब भर्ती माफिया ने हिमाचल प्रदेश का नाम पूरी देश में बदनाम कर दिया है.

निष्पक्ष जांच होना नामुमकिन: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ और 8 से 10 लाख में पेपर बेचा गया, इसमें करोड़ों का लेनदेन किया गया. पुलिस भर्ती का पेपर भी पुलिस विभाग ने तैयार किया. पेपर भी पुलिस विभाग ने ही लिया और जब पेपर लीक हो गया तो इसकी जांच भी पुलिस कर रही है. ऐसे में निष्पक्ष जांच होना नामुमकिन है. पुलिस विभाग में भर्ती घोटाला हुआ तो मुख्यमंत्री ने डीजीपी को पद से क्यों नहीं हटाया. मुख्यमंत्री किन लगों को बचाना चाहते हैं.

वीडियो

जेओए पेपर रद्द करने की मांग:उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नही होती तब तक डीजीपी को पद से हटाने और इस मामले की न्यायिक जांच करने की मांग की.इसके अलावा नरेश चौहान ने जेओए पेपर लीक जांच पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जेओए भर्ती का पेपर भी लीक हुआ और कुछ लोग गिरफ्तार किए गए, लेकिन सरकार ने अभी तक ये पेपर रद्द नहीं किया है. उन्होंने सरकार से जेओए पेपर को भी रद्द करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details