हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर गरमाई सियासत, IPH मंत्री पर बरसे PCC चीफ राठौर - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

पच्छाद विधानसभा उपचुनाव की तारीख पास आते ही सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आईपीएच मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Oct 9, 2019, 6:39 PM IST

शिमला: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में बीतें दिन पकड़ी गए पाइपों से भरे ट्रक को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर आचार सहिंता के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को आड़े हाथों लिया और उन्हें बेलगाम घोड़ा करार देते हुए कहा कि चुनाव आचार सहिंता का वह खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.

कुलदीप राठौर ने आईपीएच मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि महेंद्र सिंह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी नहीं सुनते हैं और मुख्यमंत्री को वक्त रहते उन्हें पद से हटा देना चाहिए. राठौर ने कहा कि आईपीएच मंत्री को बीजेपी ने पच्छाद का चुनाव प्रभारी बनाया है, जिस कारण पच्छाद के लोगों को लुभाने के लिए पानी की पाइपें बांट रहे हैं. राठौर ने कहा कि महेंद्र सिंह मंत्री के रूप में पूरी तरह से विफल रहे हैं.

वीडियो

कुलदीप राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आईपीएच विभाग में कई धांधली के काम किए गए हैं और साथ ही विभाग में कई बैकडोर एंट्री भी की जा रही है. जिसके विरुद्ध 21 अक्टूबर के बाद कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. राठौर ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि वह संवैधानिक पद पर होने के बावजूद शरेआम बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं, जबकि नियमानुसार वह प्रचार नहीं कर सकते हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि बिंदल अध्यक्ष पद के काबिल नहीं हैं और उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details