शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर 12 नवंबर को रिकॉर्ड मतदान हुए हैं. प्रदेश में 412 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गया है. अब 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. बता दें कि हिमाचल में इस बार 75.6 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. इसमें एक फीसदी पोस्टल बैलेट्स हैं. अभी भी 2 फीसदी पोस्टल बैलेट्स रिसीव करना बाकी है. ऐसे में मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है. कांग्रेस ज्यादा मतदान को सरकार के खिलाफ जनता का रोष बता रही है. (Himachal Assembly Elections 2022) (Naresh Chauhan on polling percentage) (congress press conference in shimla )
हिमाचल में रिकॉर्ड मतदान जनता का सरकार के खिलाफ रोष, दो तिहाई बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार: नरेश चौहान - कांग्रेस की सरकार
8 दिसंबर को ही पता चल पाएगा कि हिमाचल की जनता ने इस बार ताज बदला है या रिवाज बदला है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों लगातार जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल में रिकॉर्ड मतदान करते जनता सरकार के खिलाफ रोष जाहिर कर दिया है. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. नरेश चौहान ने और क्या कुछ कहा इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (himachal assembly elections 2022) (Naresh Chauhan on polling percentage) (himachal polling percentage)
वहीं, हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ हैं. जनता ने 75 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग कर पहले के रिकॉर्ड को तोड़ा हैं. लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 8 दिसम्बर को कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि 5 साल से सरकार की नीतियों से जनता परेशान थी. कर्मचारियों, किसानों बागवानों की बहुत सारी समस्या है. लोगों ने कांग्रेस की दस गारंटी पर विश्वास किया है. (himachal polling percentage) (Congress Attacks on BJP)
नरेश चौहान ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी गारंटी लागू की जाएंगी. वहीं उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि रामपुर में भी कुछ कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई हैं. चुनाव आयोग ने उस पर कार्रवाई भी की है. रिजल्ट के लिए काफी समय बाकी है, उम्मीद है कि स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम रहेंगे. (Himachal Congress Vice President Naresh Chauhan) (Security of strong room in Himachal)
ये भी पढ़ें:शहर नहीं गांव तय करेगा हमीरपुर का विधायक, आधी आबादी ने मतदान में मारी बाजी