शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंडी से विधायक अनिल शर्मा के बीच हो रही बयानबाजी में अब कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस ने अनिल शर्मा पर कार्रवाई न करने पर बीजेपी पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अनिल शर्मा सरकार और बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पा रही है. क्यों अनिल शर्मा पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर कार्रवाई नहीं कर रहे है ये स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी डर रही हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि जयराम सरकार में केवल सिराज और धर्मपुर में ही विकास कार्य हो रहे है. मंडी को ही सरकार में अनदेखा किया जा रहा है जिससे वहां के लोग भी सरकार से खफा हैं और मंडी के विधायक अनिल शर्मा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल के रखा है. ऐसे में अब बीजेपी को हार कर रहा है जिसके चलते शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.