हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले: बजट खर्च न कर पाना सरकार की नाकामी - नाकाम करार

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि सरकार ने आज देश में अपनी नाकामी से इस महामारी का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है. राहुल गांधी को इस समय देश की चिंता है और इसी चिंता के चलते वह सरकार को इस महामारी के प्रति सचेत करते रहे पर मोदी सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया. जिसका परिणाम यह है कि आज देश इस विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है.

photo
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर.

By

Published : May 8, 2021, 10:23 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 35 हजार करोड़ के बजट में से 4,744 करोड़ खर्च कर देने को मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि सरकार ने आज देश में अपनी नाकामी से इस महामारी का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है. कोरोना को लेकर सरकार गंभीर नहीं है और आज देश में ऑक्सीजन की भारी कमी के साथ आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी हो रही है.

हजारों की संख्या में मर रहे लोग

राठौर ने कहा है कि राहुल गांधी को इस समय देश की चिंता है और इसी चिंता के चलते वह सरकार को इस महामारी के प्रति सचेत करते रहे पर मोदी सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया. जिसका परिणाम यह है कि आज देश इस विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. जहां हर रोज हजारों लोग इस महामारी की चपेट में आकर मर रहे है.

प्रदेश के अस्पतालों में नहीं पर्याप्त वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक मई से 8 साल की उम्र से सभी बड़ो को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी, जोकि हवा हवाई साबित हुई है. हिमाचल में मुख्यमंत्री को अभी पता ही नहीं है कि यह कब शुरू होगी, क्योंकि प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं है.

देश में वैक्सीन की कमी

राठौर ने कहा कि राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी के बारे में सचेत करते हुए सरकार को इसे तुरंत विदेशों से मंगवाने की बात कही थी पर उस समय भी नजर अंदाज कर दिया गया. परिणामस्वरूप आज देश में वैक्सीन की कमी हो गई है.

कोरोना काल में सरकार पूरी तरह विफल

उन्होंने कहा कि सरकार वैक्सीनेशन के नाम पर देश को गुमराह करने का पूरा प्रयास कर रही है. वहीं, सरकार कोरोना से लोगों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल हो गई है और अपनी विफलता छुपाने के लिए वह लोगों की जान से खेल रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन बजट पर ईटीवी भारत के खुलासे पर हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details