हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: कुलदीप राठौर ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार का अंशदान - corona virus

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि वह कोरोना वायरस के प्रति जागरूक हो कर किसी भी प्रकार से किसी भी अफवाह से बचे.

congress president
कुलदीप राठौर

By

Published : Mar 26, 2020, 3:15 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जहां सांसद अपने सांसद निधि से राशि दे रहे हैं. वहीं, विधायक भी एक माह का वेतन दे रहे हैं. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी प्रदेश में कोरोना वारयस से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार का निजी अंशदान दिया है.

वीडियो.

कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं से भी आग्रह किया है कि वह भी इस राष्ट्रीय आपदा के समय अपनी सामर्थ से राहत कोष में अंशदान करें. कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इस महामारी से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के पूरे उपायें किये जायें. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टॉफ को पूरी सुरक्षा व्यवस्था दी जाए. राठौर ने प्रदेश के अंदर और बाहर कुछ बच्चों और असहाय लोगों के फसे होने पर सरकार से इन्हें इनके घरों तक पहुंचाने के लिए कोई एक विशेष प्रबंध करने को भी कहा है.

कर्फ्यू की वजह कुछ लोग प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में फंस गए हैं, जो अपने घरों तक नही पहुंच पा रहें है. कुछ लोगों ने इस बारे में उनसें सम्पर्क साधा है और आग्रह किया है कि उन्हें उनके घर तक पहुंचने की कोई एक विशेष सुविधा दे दी जाए. राठौर ने कर्फ्यू के दौरान फल सब्जियों के भाव बढ़ने और कुछ दुकानदारों द्वारा मनमाने मूल्य बसूलने पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से इसपर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details