शिमला:पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की याद में प्रदेश भर में कांग्रेस वीरभद्र सिंह वन महोत्सव मना रही है. इसी के तहत शिमला कांग्रेस कमेटी शहरी ने कनलोग में सोमवार को वृक्षारोपण किया. इस वृक्षारोपण में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Singh Rathore) ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान किया. उन्होंने प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए वन संरक्षण और वनों के विस्तार में अपना पूरा योगदान देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए. आज प्राकृतिक आपदाओं के लिए हम सब बराबर के दोषी है क्योंकि हम अपने निजी लाभ के लिए इससे छेड़छाड़ कर रहें है. राठौर ने इस साल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की स्मृति में आयोजित किए जा रहे इस वन महोत्सव को विशेष बताते हुए कहा कि उनके प्रदेश में विकास के योगदान को याद रखने का यह बहुत ही श्रेष्ठ कार्य और उनके लिए हमारी श्रद्धाजंलि है.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वह अपने घर के समीप वीरभद्र सिंह की स्मृति में एक पौधा जरूर लगाएं और उसे अपने परिवार की तरह ही पालें और उसकी पूरी देखरेख कर उसे बड़ा करें.