हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव:  सुधीर ने अभी भी तक नहीं मारी एंट्री, धर्मशाला से 6 और पच्छाद से 3 ने किया टिकट के लिए आवेदन - Pachad legislative assembly seat

देश में दो सीटों पर उप चुनाव को लेकर कांग्रेस से टिकट के लिए 9 लोगों ने आवेदन किए हैं. प्रदेश कांग्रेस के अनुसार धर्मशाला और पच्छाद में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर हाईकमान ही मोहर लगाएगा

congress applicants for Dharamshala & Pachad

By

Published : Sep 24, 2019, 10:48 PM IST

शिमला: प्रदेश में दो सीटों पर उप चुनाव को लेकर कांग्रेस से टिकट के लिए 9 लोगों ने आवेदन किए हैं. मंगलवार को टिकट के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था. धर्मशाला से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भी टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है.

हालांकि धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सुधीर शर्मा के टिकट की पैरवी करते हुए एक प्रस्ताव पारित कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा है. मंगलवार को पांच लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किए. इसमें धर्मशाला से विजय करण, देविंद्र सिंह जज्गी और रजनी व्यास ने आवेदन किया है. इसी तरह पच्छाद से बाबू राम शास्त्री और रतन कश्यप ने पार्टी टिकट के लिए अपनी दावेदारी जताते हुए आवेदन किए हैं.

वहीं, बीते सोमवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मूलराज पाधा के बेटे पुनीश पाधा, गद्दी समुदाय से संबंध रखने वाले मनोज कुमार और शुभकरण ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी. इसके साथ ही पच्छाद विस क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गंगू राम मुसाफिर ने पार्टी के लिए आवेदन किया. ऐसे में पार्टी को दोनों विस क्षेत्रों से कुल 9 आवेदन और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने के लिए एक प्रस्ताव मिला है.

प्रदेश कांग्रेस के अनुसार धर्मशाला और पच्छाद में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर हाईकमान ही मोहर लगाएगा. बुधवार को बैठक के बाद पूरी रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने बताया कि मंगलवार को 5 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किए हैं. ऐसे में कुल 9 आवेदन पार्टी को मिले हैं. इनमें धर्मशाला से 6 और पच्छाद से तीन आवेदन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मशाला ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर भेजा है. साथ ही सभी नामों पर बुधवार को होने वाली प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फूड सेफ्टी के नाम पर करोड़ों ठग रही गैर सरकारी संस्थाएं: सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details