हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में PCC चीफ से ETV Bharat ने की बातचीत, पार्टी की आगामी रणनीति की दी जानकारी - महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

दिल्ली में आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर भी शामिल हुए. बैठक के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में राठौर ने कहा कि बैठक के दौरान महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की तैयारियां, सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता प्रशिक्षण को लेकर को चर्चा हुई.

Congress Party Meeting in Delhi

By

Published : Sep 12, 2019, 6:44 PM IST

नई दिल्ली/शिमला: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कि अध्यक्षता में आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर की गई और केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया.

कांग्रेस पार्टी की इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर भी शामिल हुए.

बैठक के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में राठौर ने कहा कि बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की तैयारियां, सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता प्रशिक्षण को लेकर को चर्चा हुई.

कांग्रेस इस वक्त एक सदस्यता अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इसे सफल बनाने के लिए प्रत्येक राज्य इकाई को लक्ष्य दिया गया है. इस कार्यक्रम को और तेज किया जाएगा.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि इसके अलावा बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लामबंद होकर प्रदर्शन करने को लेकर भी चर्चा की गई.

वहीं, देश में चल रही आर्थिक सुस्ती को लेकर राठौर ने कहा कि बैठक में इस मुद्दे को लेकर भी चर्चा की गई है आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी इस विषय को लेकर जनता के बीच में जाएगी.

बता दें कि कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी की पार्टी नेताओं के साथ ये पहली बैठक थी. वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details