हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन, जिला परिषद अध्यक्ष ने की शिरकत - पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह

रामपुर उपमंडल में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में शिमला जिला परिषद की अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

सम्मान समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष ने की शिरकत
congress-organized-honor-ceremony-for-panchayat-representative-in-rampur

By

Published : Apr 18, 2021, 8:58 PM IST

रामपुर:उपमंडल रामपुर के गानवी में कांग्रेस ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में जीत कर आए लोगों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में शिमला जिला परिषद की अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर पंचायत प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्यों के अतिरिक्त महिला मंडल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

एकजुट होकर काम करने की अपील

अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी ने कहा कि हमलोगों को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तरह काम करना होगा. एकजुट होकर काम करने से ही पार्टी मजबूत होगी. इस इलाके में जो अधूर काम हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. सम्मान समारोह के लिए उन्होंने आयोजकों का भी धन्यवाद किया.

वीडियो

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष, जोन प्रभारी सुभाष नेगी, जोन महिला प्रभारी मधु, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष चुन्नी लाल, युवा कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष राहुल सोनी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:MC चुनाव में सरकार की नाकामियों का जनता ने दिया जवाब: आशीष बुटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details