हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: शिमला में कांग्रेस का कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग - himachal pradesh news

उतर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या मामले में न्याय को लेकर राजधानी शिमला में शहरी कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने सीटीओ से रिज तक कैंडल मार्च निकाला. साथ ही रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया.

Congress Candle March shimla
Congress Candle March shimla

By

Published : Sep 30, 2020, 8:22 PM IST

शिमला: उतर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या मामले में न्याय को लेकर राजधानी शिमला में शहरी कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने सीटीओ से रिज तक कैंडल मार्च निकाला. साथ ही रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया.

शिमला कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर इस मामले को दबाने के आरोप लगाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही कार्रवाई न करने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी.

वीडियो.

शिमला शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने हाथरस में युवती के साथ हुए बर्बरता पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में जंगलराज के चलते कोई भी सुरक्षित नहीं है. हाथरस में हुए युवती के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या मामले में सबूत मिटाने के लिए योगी सरकार ने आधी रात को युवती के शव को बिना परिजनों को पूछे जला दिया गया. ऐसी क्या मजबूरी थी जो रात के अंधेरे में शव जलाना पड़ा.

जितेंद्र चौधरी ने कहा कि इस घटना के खिलाफ बीजेपी के किसी भी नेता का बयान तक नहीं आया है. चौधरी ने इस मामले में संलिप्त पुलिस अधिकारियों जिला प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जो भी युवती के साथ दुष्कर्म ओर निर्मम हत्या में शामिल हैं, उन्हें फांसी पर लटकाया जाए.

पढ़ें:हिमाचल से विदा हुआ मानसून, इस साल 26 फीसदी कम बरसे बादल

ABOUT THE AUTHOR

...view details