हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की टूरिज्म सेक्टर खोलने का फैसला वापिस लेने की मांग, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - Government is risking

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने सरकार दो दिन के अंदर पर्यटकों को हिमाचल बुलाने के फैसले को वापिस न लेने पर प्रदेश भर में सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. किमटा ने कहा कि प्रदेश में पहले ही हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. ऐसे में बाहर से पर्यटकों को बुला कर लोगों को इस बीमारी के और फैलने का डर सता रहा है.

Rajneesh kimta
Rajneesh kimta

By

Published : Jul 10, 2020, 4:05 PM IST

शिमला:हिमाचल की सीमाओं को पर्यटकों को खोलने के सरकार के फैसले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि सरकार पर्यटकों को बुला कर प्रदेश की जनता की जान को बड़े खतरे में डाल रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगी.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अगर सरकार दो दिन के अंदर ये फैसला वापिस नहीं लेती है तो प्रदेश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतर कर सरकार के इस फैसले के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी.

वीडियो.

किमटा ने कहा कि प्रदेश में पहले ही हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बाहर से पर्यटकों को बुला कर लोगों को इस बीमारी के और फैलने का डर सता रहा है.

प्रदेश की सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों की कोई जांच नहीं हो रही है और लोग बाहर से आने वाले पर्यटकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार गैर-जिम्मेदाराना फैसले ले रही है और जनता की जान को खतरे में डालने का काम कर रही है.

किमटा ने कहा कि प्रदेश में पहले ही स्वास्थ्य सेवाओं का हाल खराब है. ऐसे में कोरोना के मरीज बढे़ंगे तो संभालना मुश्किल हो जाएगा. किमटा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस तरह के फैसले का साथ कभी नहीं दे सकती है और इस फैसले को सरकार को चुरंत प्रभाव से वापिस ले लेना चाहिए.

अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन शुरू होगा. वहीं, किमटा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. केंद्र के इशारे पर ही सारे फैसले सरकार ले रही है. प्रदेश की जनता ने ही सरकार को चुना है, लेकिन जनता के हितों को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details