शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट पर चर्चा के दौरान(budget session of himachal assembly) शिमला के कसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने सरकार सहित मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.इस दौरान उन्होंने आईजीएसमी अस्पताल में मुख्यमंत्री को लगाए गए इंजेक्शन से हुए रिएक्शन को लेकर सवाल खड़ा (Congress on BJP in assembly)किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली जाना था और बहाना लगया गया कि इंजेक्शन से रिएक्शन हो गया. यदि रिएक्शन हुआ था तो जांच क्यों नहीं कराई गई.
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र:विधायक अनिरुद्ध सिंह का सरकार पर निशाना, जानें CM को लेकर क्या कहा - विधानसभा में कांग्रेस का भाजपा पर निशाना
हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट पर चर्चा के दौरान(budget session of himachal assembly) शिमला के कसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने सरकार सहित मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.इस दौरान उन्होंने आईजीएसमी अस्पताल में मुख्यमंत्री को लगाए गए इंजेक्शन से हुए रिएक्शन को लेकर सवाल खड़ा (Congress on BJP in assembly)किया.
उन्होंने कहा कि आईजीएसमी में अच्छे डॉक्टर और इस तरह के बयान से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो रहे है.वहीं, विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बजट को आई वाश करार दिया. उन्होंने कहा की रोपवे के साथ साथ सीवरेज कनेक्टिविटी भी विधायक फंड से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि फागू सब्जी मंडी अभी तक खुली नहीं, जबकि टेंडर काफी पहले हो चुके है. फर्टिलाइजर उपलब्ध नही हो रहे. खाद के दाम बढ़ चुके है. उन्होंने कहा कि जो पौधे लाये जा रहे है, उनकी नर्सरी में पूरी केयर होनी चाहिए. मनरेगा के तहत पेमेंट नही मिल रही है, ऐसे में इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाए. उन्होंने कहा मनरेगा एक एक्ट है, जिसके तहत रोजगार के लिए आवेदन करने वालो को काम मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें:शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना: CM जयराम ने ढली में डबल लेन सुरंग की रखी आधारशिला