हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांग्रेस ने मोदी सरकार के बजट को बताया दिशाहीन, कहा: न तो मंहगाई और न ही रोजगार पर हुई बात

By

Published : Jul 5, 2019, 4:51 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पहाड़ी राज्यों के लिए भी बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम निवेश लाने के लिए विदेशों में जा रहे हैं, लेकिन वो केंद्र सरकार से औद्योगिक पैकेज तक नहीं ले पाए हैं, जबकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है.

कुलदीप राठौर

शिमला: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को 2019-20 के लिए आम बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण इस बार ब्रीफकेस की जगह लाल पोटली में बजट के दस्तावेज लेकर संसद पहुंची.

हिमाचल कांग्रेस ने इस बजट को दिशाहीन करार दिया है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मोदी सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस बजट में न तो रोजगार देने की बात कही गई न ही मंहगाई को कम करने का जिक्र किया गया. मोदी सरकार ने 2014 में जो वादे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. मोदी सरकार अब और वादे कर लोगों को बेवकूफ बना रही है. बजट में ऐसी कोई बात नहीं है जिससे किसी भी वर्ग को राहत मिली हो.

वीडियो

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पहाड़ी राज्यों के लिए भी बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम निवेश लाने के लिए विदेशों में जा रहे हैं, लेकिन वो केंद्र सरकार से औद्योगिक पैकेज तक नहीं ले पाए हैं, जबकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details