शिमला:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार शाम पहली बार शिमला शिमला पहुंचे. शिमला पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व अन्य नेताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया. खड़गे बुधवार को शिमला और सोलन के नालागढ़ में चुनावी जनसभाएं करेंगे.
शिमला पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कल करेंगे चुनावी जनसभाएं - mallikarjun kharge reached Shimla himachal
Mallikarjun Kharge reached Shimla: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार शाम पहली बार शिमला शिमला पहुंचे. शिमला पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व अन्य नेताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया.
![शिमला पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कल करेंगे चुनावी जनसभाएं mallikarjun kharge reached Shimla himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16871860-thumbnail-3x2-sml.jpeg)
चौड़ा मैदान स्थित होटल में रुके खड़गे ने शाम के समय पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार की समीक्षा की. उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर फीडबैक भी लिया. इसके बाद खड़गे ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ आगामी रणनीति बनाई.
बुधवार को खड़गे शिमला ग्रामीण के बनूटी और नालागढ़ के पंजैहरा में चुनावी जनसभाएं करेंगे. इस दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू समेत पार्टी के सह प्रभारी भी मौजूद रहेंगे. पार्टी नेताओं ने बताया कि खड़गे ने सभी कांग्रेस नेताओं को एकजुट होकर प्रदेश में चुनाव लड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता में रोष है. कांग्रेस नेताओं को लोगों में पूर्व की कांग्रेस सरकारों के समय हुए विकास का हवाला देते हुए विश्वास जगाना होगा. केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाकर मजबूती से रखना होगा.