शिमला:हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शनिवार को अपना बजट पेश किया गया. इस बजट को विपक्ष ने जन विरोधी करार दिया है और पुरानी योजनाओं को नए तरीके से पेश करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश पूरी तरह से कर्ज के बोझ के तले दबा है. प्रदेश सरकार हर महीने टैक्स ले रही है. ऐसे में सरकार ने 50000 करोड़ का बजट पेश किया है. इन योजनाओं के लिए बजट कहां से आए आएगा इसका सरकार ने जिक्र नहीं किया है.
इसके अलावा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कोई प्रावधान नहीं किया गया है. इस बजट में कर्मचारियों को कुछ नहीं दिया गया बल्कि और जो नई योजनाएं भी इस बजट में दर्शाई गई हैं वह पहले पिछले बजट में भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 1400000 से भी ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में इन बेरोजगारों को रोजगार देने का इस बजट में कहीं प्रावधान नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढे़ं-बजट पर पूर्व सीएम की धूमल की प्रतिक्रिया, बोले: कोरोना काल में बेहतर Budget
हालांकि सरकार ने बजट में तीस हजार सरकारी पद भरने की घोषणा तो की है, लेकिन यह पद कब भरे जाएंगे इसका भी कोई पता नहीं है उन्होंने कहा कि घोषणाएं करने से कुछ नहीं होता है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस सरकार ने इन्वेस्टर मीट कर 80 हजार करोड़ का निवेश करने की भी बात कही थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
वहीं, कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि यह बजट आगे दौड़ पीछे चौड़ वाला बजट है. इस बजट से समाज के किसी भी वर्ग का भला होने वाला नहीं है. बजट में किसी भी वर्ग को कोई राहत इस सरकार ने नहीं दी है.