शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पूरी तरह से विफल करार दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को रिबन काटने वाला सीएम करार दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ढाई साल में जयराम सरकार कोई भी काम नहीं कर पाई है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार पूर्व वीरभद्र सरकार में शुरू हुए विकास कार्यों के रिबन काटने का काम कर रही है. हिमाचल के इतिहास में मुख्यमंत्रियों के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक सड़क के मुख्यमंत्री रहे और एक पानी के मुख्यमंत्री रहे. एक आधुनिक हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे. वहीं, अब सीएम जयराम को रिबन काटने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाएगा.
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ढाई साल के कार्यकाल में कोई भी काम नहीं किया है. मौजूदा सरकार पूर्व सरकार के कार्यों का शिलान्यास करने में लगी है. ढाई साल के कार्यकाल में विकास कार्यों के सवाल को जयराम सरकार कोरोना का बहाना बना कर टाल रही है. बीजेपी प्रदेश में 69 नेशनल हाइवे के बड़े बड़े दावे कर ही थी. वहीं, अब पीएम कार्यालय ने प्रदेश में हाइवे निर्माण कार्य को करवाने से इनकार कर दिया है. वहीं, पूर्व सरकार पर बीजेपी डीपीआर न बनाने के आरोप लगाती रही.
अब जब दोनों जगह बीजेपी सरकार है तो क्यों नहीं अब नेशनल हाइवे का काम शुरू होता है. ये सरकार केवल लोगों को गुमराह करने का काम करती रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अफसरशाही पर कोई पकड़ नहीं है, जिसके चलते प्रदेशभर में विकास कार्य ठप पड़े हैं. वहीं, अभी तक विधायक निधि के काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं.
ये भी पढे़ं:अनलॉक-2: प्रदेश में घटी कर्फ्यू की अवधि, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बिना पास नो एंट्री