हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी पुरानी पेंशन बहाल, इन्वेस्टर्स मीट में कितना हुआ निवेश आंकड़ा बताए सरकार: विक्रमादित्य

विधानसभा के बजट सत्र (Himachal assembly budget session) में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ओल्ड पेंशन की बहाली के लिए कर्मचारी मांग कर रहे हैं और ये सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो जिस तरह राजस्थान सरकार ने पेंशन बहाल कर दी है, उसी तर्ज पर सत्ता में आने पर कांग्रेस पुरानी पेंशन (old pension will be restored in Himachal) को बहाल करेगी.

Congress MLA Vikramaditya Singh on bjp government
सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी पुरानी पेंशन बहाल.

By

Published : Feb 24, 2022, 8:18 PM IST

शिमला: राजस्थान सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन बहाल करने की घोषणा के बाद अब हिमाचल में भी कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल (old pension will be restored in Himachal) करने का एलान कर दिया है. गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र (Himachal assembly budget session) में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को न धमकाने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है, लेकिन ये सरकार कर्मचारियों को धमकाने का काम कर रही है.

ओल्ड पेंशन की बहाली के लिए कर्मचारी मांग कर रहे हैं और ये सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो जिस तरह राजस्थान सरकार ने पेंशन बहाल कर दी है, उसी तर्ज पर सत्ता में आने पर कांग्रेस पुरानी पेंशन को बहाल करेगी. इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने इन्वेस्टर्स मीट (Investors meet in himachal) को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में 28 हजार करोड़ के निवेश की बात कर रही है, लेकिन वास्तव में निवेश हुआ ही नहीं है, यदि कहीं निवेश हुआ है तो ये सरकार आंकड़े जारी करे.

सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी पुरानी पेंशन बहाल.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में जो बातें कही गई हैं, वो जमीनी हकीकत से कोसों दूर है. प्रदेश में ये सरकार आय के साधन नहीं बढ़ा पा रही है और अभिभाषण में इस बात का कही भी जिक्र तक नहीं किया गया है कि प्रदेश में आय कहा से होगी. प्रदेश को कर्ज (Debt on himachal) के बोझ तले दबाने का काम किया जा रहा है. प्रदेश पर 65 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है जिसमें से 22 हजार करोड़ कर्ज इस सरकार द्वारा लिया गया है.

ये सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं (Congress MLA Vikramaditya Singh on bjp government) कर रही है, लेकिन अब प्रदेश की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है और जिस तरह से उप चुनाव में जनता ने इस सरकार को नकारा है. उसी तरह विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भी जनता इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम का बयान: यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों को लेकर विदेश मंत्रालय से संपर्क में सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details