हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Mar 17, 2021, 9:35 PM IST

ETV Bharat / state

सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत की हो CBI जांच: विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बयान को राजनीति से जोड़ कर ना देखे, लेकिन जिस परिस्थिति में सांसद राम स्वरूप ने आत्महत्या की हैं. इस पूरे प्रकरण की सीबीआई की जांच होनी चाहिए.

Congress MLA Vikramaditya Singh news, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह न्यूज
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने अपने आवास दिल्ली में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी आत्महत्या को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ना ही उनकी आत्महत्या के कारणों का पता चल पाया है, लेकिन अब इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बयान को राजनीति से जोड़ कर ना देखे, लेकिन जिस परिस्थिति में सांसद राम स्वरूप ने आत्महत्या की हैं. इस पूरे प्रकरण की सीबीआई की जांच होनी चाहिए.

'निष्पक्ष जांच होना बहुत जरूरी'

उन्होंने कहा कि राम स्वरूप प्रदेश के एक सम्मानीय नेता थे और प्रदेश भर में इस घटना पर कई कयास लगाए जा रहे हैं, जिन्हें दूर करने के लिए निष्पक्ष जांच होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है और उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच करना जरूरी है, ताकि लोगों में फैले भ्रम को दूर किया जा सके.

परिवार को न्याय मिल सके

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभिनेता सुशांत राजपूत की आत्महत्या मामले में जब सीबीआई की जांच करवाई जा सकती है तो रामस्वरूप शर्मा सांसद हैं तो उनके आत्महत्या के कारणों के मामलों की जांच होनी चाहिए, ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि रामस्वरूप हिमाचल के नेता थे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चाहिए वो खुद इस मामले में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग करें.

ये भी पढ़ें-अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details