शिमला:केंद्र से राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति न मिलने पर कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गई है. हिमाचल कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में 69 राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर प्रचार-प्रसार किया. इस पर बीजेपी को लोगों का समर्थन भी मिला. भाजपा पूर्व कांग्रेस सरकार पर डीपीआर न बनाने के आरोप लगाती रही.
विधानसभा के अंदर और बाहर बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और अन्य नेता राष्ट्रीय राजमार्ग की डीपीआर न बनाने का ठीकरा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर फोड़ते रहे, लेकिन बीजेपी का झूठ का पर्दाफाश हो गया है. केंद्र सरकार से राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति ही नहीं मिली है.