शिमला:कुल्लू से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने पूर्व विधायक पर कोरोना के नाम पर पैसे हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इसकी सरकार से विजिलेंस जांच करवाने की मांग की है.
कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना के नाम पर पीएम और सीएम फंड के लिए कुल्लू में जिला भर में बूथ स्तर पर जा-जाकर देवी देवताओं के नाम पर पैसा एकत्रित किया गया, लेकिन बाद में सारे पैसे के तीन हिस्से किए गए, जिसका उनके पास सबूत है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि देवी-देवताओं के नाम पर एकत्रित किया ये पैसा कहां गया सरकार को इसकी विजिलेंस जांच करवानी चाहिए.
यही नहीं विधायक ने कुल्लू में कोरोना को लेकर बीजेपी के शासनकाल में कुप्रबंधन की बात कही. उन्होंने कहा कि कुल्लू में बाहर से रोजाना सैकड़ों मजदूर आ रहे हैं और यहां उन्हें ठहराने के लिए केवल एक कैंप है जो बीजेपी के एक कार्यकर्ता को दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इस कैंप में ठहरने वाले एक-एक मजदूर से पांच सौ रुपये रहने और 180 रुपये खाने के वसूले जा रहे हैं, जबकि कुल्लू में और भी लोगों के कैंप हैं, लेकिन यहां केवल बीजेपी कार्यकर्ता को ही फायदा पहुंचाने के लिए उसे ही काम दिया जा रहा है.
एक ही जगह पर इतने सारे लोगों की रखने की वजह से जिला में कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसके अलावा कुछ चहेतों के होटलों को क्वारंटाइन के लिए चिन्हित किया गया है जहां लोगों को जबरदस्ती भेजा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कुल्लू में कोविड के नाम पर हो रही लूट को लेकर सदन में आज वे अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सत्तापक्ष की ओर से उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया. उन्होंने सरकार से इन मामलों की विजिलेंस जांच करवाने की मांग की है.