हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Mar 25, 2020, 10:46 AM IST

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य ने की एक महीने का वेतन छोड़ने की पेशकश, पीएम के लॉकडाउन का किया स्वागत

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें एक महीने का वेतन न देने का आग्रह सरकार से किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सदन में पहले ही बजट सत्र के दौरान सरकार से कहा था कि विधायकों को एक माह का वेतन न देकर उस राशि को राहत कार्यों खर्च किया जाए.

Congress MLA said government should not pay salary
वेतन न देने की बात कही

शिमला:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में जहां 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है .वहीं, हिमाचल में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने दस करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग के लिए जारी की है. विधायक भी अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे.

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें एक महीने का वेतन न देने का आग्रह सरकार से किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सदन में पहले ही बजट सत्र के दौरान सरकार से कहा था कि विधायकों को एक माह का वेतन न देकर उस राशि को राहत कार्यों खर्च किया जाए.

वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर विक्रमादित्य सिंह ने कहा यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि सबको एक साथ मिल कर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है. उन्होंने प्रधानमंत्री की कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए उठाए गए कदम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लोगों को भी बाहर नहीं निकलना चाहिए और जो निर्देश दिए गए हैं उसका पालन किया जाना चाहिए. लोग कर्फ्यू और लॉकडाउन का पालन करें. विक्रमादित्य सिंह ने सरकार से इस दौरान लोगों को जरूरी सामान मुहैया करवाने का आग्रह किया.

ता दें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हिमाचल सरकार ने पहले जहां लॉकडाउन किया था वहीं, अब कर्फ्यू लगा दिया है. हालांकि लोग आवश्यक सामान के लिए दुकानों पर जा सकते हैं, लेकिन बेवजह बाहर नहीं घूम सकते.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details