शिमला: हिमाचल में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जनप्रतिनिधि भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है.
कोरोना की चपेट में आए रोहड़ू विधायक मोहन लाल ब्राक्टा - रोहड़ू विधायक मोहन लाल ब्राक्टा
रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है.
मोहन लाल ब्राक्टा ने अपने पोस्ट में लिखा, ''पिछले कल कोरोना टेस्ट करवाया और रात में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 12 दिनों से मैं रोहड़ू के किसी भी सार्वजनिक दौरे पर नहीं था, इसलिए क्षेत्र के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत दिनों में शिमला में मेरे संपर्क में आए हैं, कृप्या स्वंय को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.
मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है. कुछ ही दिनों में आपकी दुआओं से मैं फिर से ठीक होकर आपकी सेवा में हाजिर हो जाऊंगा.