शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में तैयारियां अंतिम चरण में है. वहीं, प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन हैरानी का बात यह है कि 68 विधायकों में से सिर्फ 60 विधायकों ने ही पिछले पांच साल में सदन में सवाल उठाए हैं. 60 विधायकों ने पिछले पांच साल में सदन में 8,069 सवाल किए हैं. और सबसे बड़ी बात यह है कि जगत सिंह नेगी ने पिछले पांच साल मे सबसे अधिक 482 सवाल किए हैं. अगर प्रदेश में पार्टियों की औसत की बात करें तो पहले पायदान पर सीपीआई(एम) 334 सवाल, कांग्रेस 179 सवाल और 105 सवाल के साथ भाजपा तीसरे पायदान पर है.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, सदन में सवाल उठाने के मामले में जनजातीय जिला किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी सभी विधायकों पर भारी पड़े हैं. उन्होंने सदन के भीतर 5 साल तक जयराम सरकार को सबसे ज्यादा घेरा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जगत नेगी कई बार सदन के भीतर तीखी बहस देखने को मिली है.
रिपोर्ट के अनुसार 13वीं विधानसभा में जगत सिंह नेगी ने सदन में सबसे ज्यादा 482 प्रश्न पूछने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, BJP के 12 MLA के प्रश्न भी मिलाकर जगत सिंह नेगी के बराबर नहीं बन रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार, जगत सिंह नेगी ने 5 साल के दौरान सदन में 482 सवाल पूछे हैं, जबकि नाहन से बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने 5 साल में सिर्फ 7 सवाल खड़े किए हैं. इनमें तारांकित और अतारांकित सवाल दोनों शामिल हैं.