शिमला: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर हाजरों कर्मचारी राजधानी शिमला में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal assembly budget session) के दौरान विपक्ष ने सरकार पर विधायकों से भेदभाव के आरोप लगाए. इसी बीच कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि ओल्ड पेंशन को लेकर शिमला (Old Pension scheme in Himachal) में कर्मचारियों के धरने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकार तानाशाह हो चुकी है. सरकार को कर्मचारियों से बात करनी चाहिए, लेकिन यह सरकार बात नहीं कर रही (allegations against jairam government) है. उन्होंने कहा कि हजारों की तादाद में कर्मचारी यहां आए हैं, उनको दिक्कत है इसलिए वह आए हुए हैं.
आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो कैबिनेट की जो भी पहली बैठक होगी, उसमें जो पहला मामला होगा जो ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने इसे बहाल कर दिया है. उत्तराखंड में भी हरीश रावत ने ओल्ड पेंशन बहाल करने की बात कह दी है, इसके लिए कांग्रेस नीति बना चुकी है. इसके साथ ही आशा कुमारी ने कहा कि यह सरकार तानाशाह की तरह कार्रवाई कर रही है.