शिमला: हिमाचल अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है. कांग्रेस आलाकमान ने हाल ही में उन्हें प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की कमान सौंपी थी, जिसके बाद सोमवार को प्रदेश भर से आए विभाग के पूर्व पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय में कार्यभार संभाला और बैठक कर आगामी रणनीति भी तैयार की.
इसके अलावा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर दो महीने में प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी का गठन करने की बात कही. इकबाल मोहम्मद ने अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी सौंपने परप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और आलाकमान का आभार जताया.
इकबाल मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस ने जो जिम्मेदारी दी है, वे उसे बखूबी निभाने का पूरा प्रयास करेंगे. आज पूर्व पदाधिकरियों के साथ बैठक भी की गई है और जल्द ही पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यकों के बीच जा कर चर्चा करने के बाद प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. साथ ही प्रदेश के अल्पसंख्यकों को पार्टी के साथ जोड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा.