हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो मामले में राज्यपाल के पास पहुंची कांग्रेस, सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग - Shimla congress news

कांग्रेस ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग है और विजिलेंस सरकार के अंडर काम करती है. ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है. इसलिए मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से करने के लिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की जानी चाहिए.

Congress meets Governor Bandaru Dattatreya
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिली कांग्रेस

By

Published : Jun 4, 2020, 3:42 PM IST

शिमला: हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच करवाने और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे को लेकर वीरवार को कांग्रेस राजभवन पहुंची और राज्यपाल को मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य विधायक इस मौके पर मौजूद रहे.

कांग्रेस ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग है और विजिलेंस सरकार के अंडर काम करती है. ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है. इसलिए मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से करने के लिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की जानी चाहिए.

कुलदीप राठौर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपते हुए
कांग्रेस ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना संकट काल में जहां सेनिटाइजर की 50 रुपए बोतल 130 रुपए में खरीदी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक लेनदेन के चलते गिरफ्तार हुए हैं और कोविड फंड के दुरुपयोग के आरोप लग रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में सीएम को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
वीडियो रिपोर्ट.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जहां पूरी दुनिया मानवता को बचाने में लगी है. वही, हिमाचल में इस संकट काल में भी घोटाले हो रहे हैं. स्वास्थ्य निदेशक गिरफ्तर होते है और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा दे देते है, जबकि मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग है. ऐसे में इस्तीफा मुख्यमंत्री को देना चाहिए. इसको लेकर आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें मुख्यमंत्री के इस्तीफे ओर मामले की जांच सिटिंग जज से करवाने की मांग की गई, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके.बता दें कि कोरोना संकट में घोटाले सामने आने के बाद से ही कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है और मामले की जांच सीटिंग जज से करवाने के साथ ही मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतवानी भी दी है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस आपदा कोष में इकट्ठा हुए 13 लाख, 3 कोविड अस्पतालों को देंगे वेंटिलेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details