शिमला: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली कांग्रेस को हार पर अब हिमाचल कांग्रेस मंथन करने जा रही है. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर दस जून को कांग्रेस के उम्मीदवार, विधायकों, कांग्रेस के पदाधिकरियों के साथ मंथन करेंगे.
इस बैठक में चारों सीटों पर कांग्रेस इतने बड़े मार्जन के साथ क्यों हारी इसका कारण तलाश जाएगा, वहीं कांग्रेस के किन पदाधिकरियों ने काम नहीं किया इसकी रिपोर्ट भी तलब की जाएगी. हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले ही उम्मीदवारों से रिपोर्ट तलब की थी चारों उम्मीदवारों ने भी अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंप दी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली हार का कांग्रेस मंथन करेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस इन चुनावों में अपना संदेश सही तरीके से नही पहुंचा पाई है. इसकी क्या वजह रही इस पर मंथन किया जाएगा. उन्होंने माना कि संगठन की कमजोरी की वजह से ही हिमाचल में चुनाव हारे हैं. चारों उम्मीदवारों ओर प्रवेषकों ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को भेज दी है. उन्होंने कहा कि बैठक में फील्ड में काम न करने वाले पदाधिकरियों ने काम नहीं किया है उस पर भी चर्चा की जाएगी और उसके बाद कार्यवाही भी आलम में लाई जाएगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बैठक के बाद ही संगठन में भी फेरबदल किया जाएगा और काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही पार्टी में जगह दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- पहाड़ों की रानी में चरमरा सकती है सफाई व्यवस्था, सफाई कर्मियों ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम