शिमला:शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है .हालांकि ,अभी तक चुनाव की घोषणा नही हुई, लेकिन भाजपा कांग्रेस दोनों रणनीति बनाने में जुट गई है. कांग्रेस 30 मार्च को रणनीति बनाएगी. कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में 30 मार्च को (Congress meeting in Shimla on 30 March)चुनाव समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई है. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे.
शिमला नगर निगम चुनाव: कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति की बैठक 30 मार्च को, राजीव शुक्ला रहेंगे मौजूद - कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति बैठक 30 को
शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है .हालांकि ,अभी तक चुनाव की घोषणा नही हुई, लेकिन भाजपा कांग्रेस दोनों रणनीति बनाने में जुट गई है. कांग्रेस 30 मार्च को रणनीति बनाएगी. कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में 30 मार्च को (Congress meeting in Shimla on 30 March)चुनाव समन्वय समिति की बैठक होगी.
इसके अलावा सभी सदस्यों को बुलाया गया है .बैठक में नगर निगम चुनाव पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार और बैठकें की जा रही. 30 मार्च को चुनाव समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई है. बैठक में शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टी की चुनावी रणनीति पर आपसी विचार विमर्श किया जाएगा.बैठक में चुनाव समन्वय समिति के सभी सदस्यों को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश में माननीयों के वेतन पर टैक्स भरने के मामले में हाईकोर्ट का राज्य सरकार को नोटिस