शिमला: हिमाचल की सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में 11 दिसंबर को जश्न मनाने जा रही है. धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रैली को 'व्यवस्था परिवर्तन का एक साल' नाम दिया गया है. इसको लेकर रविवार को पीटरहॉफ में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. बैठक में सभी विधायक मौजूद रहे, लेकिन डिप्टी सीएम मुकेश बैठक में नहीं पहुंचे. बैठक में रैली को लेकर चर्चा हुई. इस रैली में प्रदेशभर से कार्यकर्ता व लोग भाग लेंगे. कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन कर मिशन-2024 की हुंकार भरेगी. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जाएगा, ताकि वह अगले चुनावों के लिए जमीनी स्तर पर अभी से कार्य करें.
सरकार ने पहले तय किया था कि कार्यक्रम शाहपुर विधानसभा के चंबी में आयोजित किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस विधायक दल की सहमति के बाद इसे अब धर्मशाला में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस रैली में पार्टी शीर्ष नेतृत्व भी मौजूद रहेगा. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एक दो दिनों के भीतर दिल्ली जाकर हाईकमान से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आने का न्योता देंगे.