शिमला: महात्मा गांधी जयंती पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर कांग्रेस ने संदेश यात्रा निकाली. यात्रा का उद्देशय गांधी जी के आदर्शों का मानव जाति को संदेश देना था, लेकिन गांधी के आदर्शों और संदेश की दुहाई देने वाले कांग्रेसी नेता गांधी जयंती पर अनुशासन भूल गए.
कांग्रेस नेताओं ने जूते डाल कर दी बापू को पुष्पांजलि, गांधी के आदर्शों की दुहाई देने वाले भूले अनुशासन - पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी गांधी जी को पुष्पांजलि देने के दौरान जूते उतारना भूल गए. उनके पीछे दूसरे नेता भी जूतों समेत गांधी जी की प्रतिमा तक आ गए और पुष्प भेंट कर रस्म अदायगी कर दी.
डिजाइन फोटो
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी गांधी जी को पुष्पांजलि देने के दौरान जूते उतारना भूल गए. उनके पीछे दूसरे नेता भी जूतों समेत गांधी जी की प्रतिमा तक आ गए और पुष्प भेंट कर रस्म अदायगी कर दी. इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प भेंट करते हुए अपनी भूल सुधार भी ली.
ये भी पढ़ें- हर घर तक निशुल्क पहुंचेगा कपड़े का थैला, महिला मंडलों को दिया 5 लाख कपड़े के थैलों का टारगेट