हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रणब मुखर्जी के निधन पर हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने जताया दुख, वीरभद्र बोले- सच्चा मित्र खो दिया - Vikramaditya Singh

भारत के पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर हिमाचल कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है.

congress leader
congress leader

By

Published : Aug 31, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 11:43 AM IST

शिमला: भारत के पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर हिमाचल कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है.

वीरभद्र सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रणब मुखर्जी के निधन से उन्हें गहरा आघात लगा है, उनके निधन से उन्होंने अपना एक सच्चा मित्र खो दिया. कांग्रेस पार्टी ने अपना एक श्रेष्ठ नेता खो दिया, जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रणब दा एक महान राजनैतिज्ञ और अर्थशास्त्री थे, जो देश की समस्याओं को भली भांति समझते थे और उन्हें दूर करते थे. उन्होंने कहा कि प्रणब दा के निधन से कांग्रेस पार्टी ने एक अपना सच्चा देश सेवक खो दिया, जिस की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य सभी पदाधिकारियों ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भेजी है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन से वे काफी दुखी है. प्रणब दा देश के कद्दावर नेताओ में से एक थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते देश हित मे अपनी भूमिका निभाई है और राष्ट्रपति रहते हुए भी उन्होंने एहम भूमिका निभाई है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की.

पढ़ें:हिमाचल सरकार ने तय की अनलॉक- 4 गाइडलाइंस, SOP जारी होने तक धर्मिक स्थालों पर रहेगा प्रतिबंध

Last Updated : Sep 16, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details