हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए प्रभारी राजीव शुक्ला के दरबार में कांग्रेस नेता, अग्निहोत्री सहित कई नेता पहुंचे दिल्ली - हिमाचल आएंगे राजीव शुक्ला

रविवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल कांग्रेस के नए प्रभारी राजीव शुक्ला से उनके दफ्तर में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के मसलों को लेकर नए प्रभारी के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया. साथ ही उन्होंने विधानसभा मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए मसलों से उन्हें अवगत करवाया.

Mukesh Agnihotri meet Rajiv Shukla in Delhi
Mukesh Agnihotri meet Rajiv Shukla in Delhi

By

Published : Sep 20, 2020, 10:45 PM IST

शिमला:प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी राजीव शुक्ला से मिलने कांग्रेस के कई नेता दिल्ली पहुंचने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की नए प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद अब पार्टी के दूसरे नेता भी उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे.

रविवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राजीव शुक्ला से उनके दफ्तर में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के मसलों को लेकर नए प्रभारी के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया. साथ ही उन्होंने विधानसभा मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए मसलों से उन्हें अवगत करवाया.

मुकेश अग्निहोत्री के साथ कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल और विनय कुमार ने भी राजीव शुक्ली से मुलाकात की. रविवार को दोपहर बाद एआईसीसी सदस्य और विधायक रामलाल ठाकुर ने भी राजीव शुक्ला से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की और अब वह भी चंडीगढ़ लौट आए हैं.

बता दें कि नए प्रभारी राजीव शुक्ला 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर शिमला आ रहे हैं. जहां वे सभी पदाधिकारियों-विधायकों ओर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में पार्टी को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details