शिमला:प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी राजीव शुक्ला से मिलने कांग्रेस के कई नेता दिल्ली पहुंचने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की नए प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद अब पार्टी के दूसरे नेता भी उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे.
रविवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राजीव शुक्ला से उनके दफ्तर में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के मसलों को लेकर नए प्रभारी के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया. साथ ही उन्होंने विधानसभा मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए मसलों से उन्हें अवगत करवाया.