शिमला:विपक्ष ने हिमाचल के पुलिस कर्मियों के राशन भत्ते और पे-स्केल बढ़ाने की मांग की है. बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने सदन में भी मामला उठाया और कहा कि पुलिस कर्मचारियों को एक दिन का राशन भत्ता मात्र 7 रुपये दिया जाता है, जबकि आज के समय में चाय का कप भी 10 रुपये में आता है.
विपक्ष की मांग है कि पुलिस का राशन भत्ता 7 रुपये से बढ़ा कर सौ रुपये करना चाहिए. विपक्ष के मुताबिक 2015 के बाद पुलिस भर्ती को रेगुलर पे-स्केल आठ साल बाद दिया जा रहा है, जबकि अन्य विभाग में तीन साल में दिया जा रहा है. विपक्ष का कहना है कि पुलिस कर्मचारियों को 13 महीने का वेतन दिया जाना चाहिए.