शिमला: कोरोना काल में शिमला के महशूर इंडियन कॉफी हाउस आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. आलम ये कि काम करने वाले कर्मियों को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिल पाया है. जिससे इन कर्मियों को परिवार के पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है.
ऐसे में इन कर्मियों की मदद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप महापौर हरीश जनारथा आगे आए है और इन कर्मियों को राशन सहित अन्य जरूरी सामान मुहैया करवा रहे हैं. रविवार को हरीश जनारथा अपनी टीम के साथ फागली में रहे कॉफी हाउस के कर्मियों के घर पहुंचे और उन्हें राशन देने के साथ ही हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.
मशहूर कॉफी हाउस भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है
हरीश जनारथा ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते काम काज ठप हो गया है ऐसे में लोगों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. शिमला के मशहूर कॉफी हाउस भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और कर्मचारियों को एक साल से वेतन तक नहीं मिल पाया है.