हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने प्रदेश में शुरू किया 'जॉइन सोशल मीडिया' अभियान, 5 हजार लोगों को जोड़ने की तैयारी - मीडिया टीम में वेतनभोगी नियुक्त

सोशल मीडिया पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने कवायद शुरू कर दी है. हिमाचल में भी मंगलवार को कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने कैंपेन लॉन्च किया है. हिमाचल में इस अभियान से 5 हजार सोशल मीडिया वॉरियर जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

Congress launches Join Social Media Campaign in shimla
जॉइन सोशल मीडिया अभियान

By

Published : Feb 9, 2021, 5:57 PM IST

शिमला:सोशल मीडिया पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने कवायद शुरू कर दी है. कांग्रेस ने देश भर में 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर तैयार करने के उद्देश्य से सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर जॉइन सोशल मीडिया कैंपेन लॉन्च किया.

सोशल मीडिया कैंपेन लॉन्च

हिमाचल में भी मंगलवार को कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने कैंपेन लॉन्च किया. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में जुड़े. पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर समेत अन्य नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय से इस प्रोग्राम को लॉन्च किया.

वीडियो.

हिमाचल में 5 हजार लोगों को इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य

हिमाचल में इस अभियान से 5 हजार सोशल मीडिया वॉरियर जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और एक डेडिकेटिड सोशल मीडिया पर लॉन्च किया. इससे लोगों को जोड़ने की अपील की जा रही है.

सोशल मीडिया पर मुंहतोड़ जवाब देगी कांग्रेस

सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा कि देश में बीजेपी के दुष्प्रचार और जनविरोधी नीतियों व कार्यक्रमों का कांग्रेस सोशल मीडिया पर मुंहतोड़ जवाब देगी. इसके लिए देश के करीब पांच लाख और हिमाचल प्रदेश में 5 हजार लोगों को इसका सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा. इसके लिए टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है.

राणा का बीजेपी पर आरोप

अभिषेक राणा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया है और लोगों में दुष्प्रचार किया जा रहा है. देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होना पड़ेगा. इसके लिए कांग्रेस ने देशव्यापी सोशल मीडिया वॉरियर मुहिम छेड़ने का फैसला लिया है. इसके तहत हिमाचल प्रदेश में भी इसका शुभारंभ किया गया है.

लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है

राणा ने कहा कि बीजेपी ने अपनी सोशल मीडिया टीम में भी सभी वेतनभोगी नियुक्त किए हैं. जबकि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं. आज जिस प्रकार से देश में लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. ऐसे में कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी और बीजेपी को उनके दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:माकपा के जिला सचिव ने सरकार से की मांग, कहाः बर्फबारी के बाद मूलभूत सुविधाएं की जाए बहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details