हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन पहुंची कांग्रेस जन चेतना यात्रा, कहा- मोदी सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए कांग्रेस द्वारा जन चेतना यात्रा शुरू की गई है.

जन चेतना यात्रा के दौरार कुलदीप राठौर का स्वागत करते

By

Published : Mar 13, 2019, 9:58 PM IST

सोलनः लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए कांग्रेस द्वारा जन चेतना यात्रा शुरू की गई है.

जन चेतना यात्रा के दौरार कुलदीप राठौर का स्वागत करते

यह यात्रा बुधवार को सोलन जिला के विधानसभा क्षेत्र कसौली की ग्राम पंचायत टोप की बेड़ से शुरू की गई. वहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनोद सुल्तानपुरी सहित कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रमेश चौहान मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे.

कांग्रेससोलन जिला के विभिन्न गांवों मे जन चेतना यात्रा के माध्यम से लोगों को जहां काग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवा रही है, वहीं मोदी सरकार की नाकामियों को भी उजागर कर रही है.यात्राकसौली निर्वाचन क्षेत्र के दयोठी, चामत बड़ेच, बड़ा कून, देलगी, हरीपुर, पट्टा बरावरी व जमाल जमरोट में जन संपर्क किया गया. जिसके बाद अर्की निर्वाचन क्षेत्र के कुनिहार, देओरा, बातल और अर्की में सैंकड़ों लोगों से मिलकर कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन करने की अपील की.

जन चेतना यात्रा के दौरार कुलदीप राठौर का स्वागत करते

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इस दौरान कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मोदी सरकार लोगों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही और देश को अकुशल नेतृत्व की वजह से हर मोर्चे पर विफलता हासिल हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना है, जिसके लिए कांग्रेस ने जन चेतन परिवर्तन यात्रा आयोजित की है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चारों सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर न्यूनतम इनकम स्कीम, महिला आरक्षण, किसानों का कर्जा माफ करेगीऔर युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस नीति बनाकर बरोजगारी को दूर करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details