हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड राहत कार्यों के लिए कांग्रेस ने जिलास्तरीय राहत समितियों का किया गठनः राजीव शुक्ला - Shimla latest news

अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश कोविड राहत कार्यों के प्रभारी पूर्व मंत्री जीएस बाली के आग्रह पर हिमाचल प्रदेश मे जिलास्तरीय राहत समितियों का गठन कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं संगठन प्रभारी भी जिला स्तरीय कमेटी सदस्यों के साथ समन्वय बनाए रखेंगे.

sml
फोटो

By

Published : May 14, 2021, 10:10 PM IST

शिमलाःअखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश कोविड राहत कार्यों के प्रभारी पूर्व मंत्री जीएस बाली के आग्रह पर हिमाचल प्रदेश मे जिलास्तरीय राहत समितियों का गठन कर दिया है.

ये देखेंगे कोविड कार्य

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि जिला कांगड़ा में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, पूर्व विधायक अजय महाजन, संजय रत्न के साथ विधायक आशीष बुटेल पार्टी के कोरोना राहत कार्यों को देखेंगे.

इसी के साथ चंबा में पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया व नीरज नैयर, मंडी में पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी व आश्रय शर्मा, कुल्लू में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर व भुबनेश्वर गौड़, ऊना में पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार व विधायक सतपाल सिंह रायजादा, हमीरपुर में विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक अनिता वर्मा, बिलासपुर में विधायक रामलाल ठाकुर व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी, शिमला में विधायक अनिरुद्ध सिंह, मोहन लाल ब्राक्टा, लखविंदर सिंह राणा, राम कुमार सिरमौर में विधायक हर्षवर्धन सिंह चौहान व विनय कुमार, किन्नौर में विधायक जगत सिंह नेगी व लाहौल स्पिति में पूर्व विधायक रवि ठाकुर कोविड़ राहत कार्यो को देखेंगे.

इसके अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के जिला प्रमुखों के साथ-साथ अग्रणी संगठनों के सभी प्रमुख इन राहत कार्यों में सहयोग करते हुए अपनी रिपोर्ट राहत कार्यों के प्रभारी जीएस बाली को दैनिक आधार पर देंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं संगठन प्रभारी भी उपरोक्त जिला स्तरीय कमेटी सदस्यों के साथ समन्वय बनाए रखेंगे.

ये भी पढ़ें: भविष्य को लेकर चिंता में ब्लड बैंक के कर्मचारी, हर्षवर्धन को चिट्ठी लिख कर बताई अपनी पीड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details