शिमलाःहिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष को घेरने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है. सोमवार देर शाम शिमला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, आशा कुमारी, सुजान सिंह पठानिया, सतपाल रायजादा और अनिरुद्ध सिंह बैठक में नहीं पहुंचे.
सत्तापक्ष को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष को घेरने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है.
बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित 15 विधायक मौजूद रहे. कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में चर्चा की गई कि विपक्ष हर माह लिए जा रहे कर्ज के ऊपर सरकार पर हमला बोलेगी. इसके अलावा फर्जी डिग्री, मंहगाई, इन्वेस्टर्स मीट, बढ़ रहे नशे के कारोबार, बेरोजगारी, शीतकालीन प्रवास को कम करने सहित अन्य मुद्दों को बजट सत्र में उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 96,720 करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारेगी इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी, सीईओ के हाथ होगी कमान
प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि प्रदेश में नशे का चलन बढ़ गया है और सरकार भी शराब के दाम कम कर लोगों को नशे को लेकर प्रेरित कर रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस विधायक दल लोगों की समस्याओं को सदन में प्रमुखता से उठाएगा.