रामपुर:रामपुर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और किन्नौर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के कांग्रेस चुनाव प्रभारी केहर सिंह खाची ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी.
खाची ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता ने इसका सीधा संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज चुनाव में 80 फीसदी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत, इसका प्रमाण है.
चुनाव में धांधली का आरोप
खाची ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब ईवीएम मशीन द्वारा वोटिंग से चुनाव कराए जाते हैं, तब बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ता है. जब बैलेट पेपर पर चुनाव होता है, तो चुनाव में दूर-दूर तक कांग्रेस ही नजर आती है.