हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का लीगल सेल रखेगा चुनाव आचार सहिंता पर नजर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बनाई ये रणनीति - कांग्रेस

बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक करते  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Apr 11, 2019, 8:36 AM IST

शिमला: बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर लीगल सेल द्वारा नजर रखने की बात कही गई.

बैठक में शामिल कांग्रेस के कार्यकर्ता

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने विधि विभाग के सभी सदस्यों को चुनाव में उम्मीदवारों के प्रचार और आचार सहिंता के उल्लंघन पर नजर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पार्टी में विधि विभाग की भूमिका अहम होती है.

बैठक करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

विधि विभाग के अध्यक्ष आईएन मेहता ने बताया कि विधि विभाग के सभी सदस्य होनहार है, जो कांग्रेस पार्टी की नीतियों को मानते हैं और वर्षों से पार्टी के साथ जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि विधि विभाग ने सभी जिलों व सभी उपमंडलों में अपने सदस्य नियुक्त कर दिए है, जो आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर अपनी कड़ी नजर रखे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details