शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयान बाजी करने वाले नेताओं पर कांग्रेस जल्द कार्रवाई कर सकती है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक 22 जुलाई को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बुलाई गई है.
अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी से जुड़े अनुशासनहीनता के सभी मसलों पर चर्चा कर पार्टी आलाकमान को इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी.
हिमाचल कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन के बाद अनुशासन समिति की यह पहलीं बैठक हो रही है. उन्होंने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास जितनी भी अनुशासनहीनता की शिकायतें आई हैं और जिन पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दिशानिर्देश के बाद भी पार्टी के नियमों की अवहेलना की है. उन सब मामलों का समिति ने कड़ा संज्ञान लिया है.