शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के घर हुए लंच डिप्लोमेसी पर कांग्रेस अनुशासन कमेटी ने सज्ञान ले लिया है और जवाब तलब किया गया. अनुशासन कमेटी ने शिमला कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं की पूर्व मंत्री कौल सिंह के घर क्यों बैठक बुलाई गई और इसमें क्या चर्चा हुई है इस पर जवाब मांगा जाएगा.
कांग्रेस अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल ने पार्टी में अनुशासन हीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त न करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लंच बैठक हुई थी उस पर संज्ञान लिया है और लंच बैठक की है और बातचीत की होगी, लेकिन पार्टी के खिलाफ कोई बैठक होगी उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी को कोई शिकायत है या सुझाव देना है तो वे अध्यक्ष या किसी पधाधिकारी को दे सकते है, जिससे पार्टी में अनुशासन बना रहे.
दो जुलाई को अनुशासन कमेटी की बैठक रखी गई है. उसमें सभी से बातचीत की जाएगी और उनके मन में क्या सवाल उठ रहे हैं और जो भी पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.