शिमला: कोरोना संकट का हिमाचल की आर्थिकी पर बड़ा असर पड़ने वाला है. इस बार सेब की पेटियों की चिंता बागवानों को सत्ता रही है. वहीं, विपक्ष ने सरकार से उद्योगों में सेब की पेटियों के उत्पाद करवाने की मांग की है.
इसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में शिमला ग्रामीण, रामपुर और रोहड़ू के विधायक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण बागबानों और किसानों को हो रही समस्या पर चर्चा की. साथ ही, विपक्ष ने कोरोना संक्रमण का प्रदेश की सबसे बड़ी आर्थिकी सेब पर पड़ रहे संकट पर चिंता जताई और उद्योगों में सेब की पेटियों का उत्पादन बड़े पैमाने पर शुरू करने की मांग की.
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सेब सीजन के दौरान प्रदेश में करीबन 2.5 करोड़ गत्ते की पेटी की आवश्यकता होती है, लेकिन अभी मात्र 25 लाख ही उपलब्ध है. ऐसे में सेब सीजन पर बड़ा संकट आ सकता है.