हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बस हादसों पर कांग्रेस ने सरकार को लिया आड़े हाथों, परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग

राठौर ने कहा कि प्रदेश में आये दिन हादसे हो रहे हैं. शिमला में स्कूली बस हादसे का शिकार हुई जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए जो बस लगाई गई थी एक तो खटारा थी दूसरा बस की इंश्योरेंस ही खत्म हो गई थी.

congress demand resign from transport minister

By

Published : Jul 1, 2019, 6:48 PM IST

शिमला: हिमाचल में हो रहे बस हादसों को लेकर कांग्रेस ने परिवहन मंत्री को तुरंत प्रभाव से पद से हटाने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग चलाने में मंत्री समर्थ नहीं है. उन्हें नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.


राठौर ने कहा कि प्रदेश में आये दिन हादसे हो रहे हैं. शिमला में स्कूली बस हादसे का शिकार हुई जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए जो बस लगाई गई थी एक तो खटारा थी दूसरा बस की इंश्योरेंस ही खत्म हो गई थी.

पीसीसी चीफ, कुलदीप राठौर


राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने मंत्रियों के लिए मंहगी गाड़ियां खरीद रही है और आम जनता को खटारा बसों में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. ये बसे या तो हादसे का शिकार हो रही है या फिर सड़कों पर खड़ी हो जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिसकी ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने सरकार से खटारा बसों को जल्द सड़कों से हटाने और नई बसों को चलने की मांगी की ताकि लोगों की सुरक्षित बस यात्रा सुनिश्चित की जा सके.


राठौर ने बस हादसे पर गहरा दुख जताया और हादसे में घायल बच्चों के जल्द स्वास्थ्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details