शिमला:कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लयूसी) में हिमाचल से दो बड़े नेताओं को जगह मिली हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है, इसी तरह हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को कमेटी का स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान किया. कमेटी में कुल 84 नाम शामिल किए गए हैं.
कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कांग्रेस वर्किंग कमेटी में हिमाचल से दो नेताओं को स्थान मिला है. वर्किंग कमेटी के 39 सदस्यों में हिमाचल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा स्थान मिला हैं. वर्किंग कमेटी के स्थाई आमंत्रित सदस्यों में प्रतिभा सिंह का नाम भी शामिल किया गया हैं. राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो वर्किंग कमेटी के सदस्यों में सोनिया, राहुल, प्रियंका शामिल हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कमेटी में जगह दी गई है कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सदस्य, स्थाई आमंत्रित, महासचिव, विशेष आमंत्रित और प्रभारियों के नाम शामिल हैं.
हिमाचल सहित सभी राज्यों में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, इसको देखते हुए कांग्रेस कमेटी में की गई नियुक्तियां अहम मानी जा रही हैं. हिमाचल की बात करें तो यहां मौजूदा समय में कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह हैं, इनकी अगुवाई में कांग्रेस ने हिमाचल में विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव लड़े हैं और इन पर जीत भी हासिल की है. इसके बाद प्रतिभा सिंह की अगुवाई में ही हिमाचल में विधानसभा के आम चुनाव चुनाव लड़े गए और इनमें भी कांग्रेस ने भारी बहुमत से जीत हासिल की.
विधानसभा चुनावों के बाद शिमला नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस भारी बहुमत से विजय रही. अब अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को कमेटी में स्थान दिया गया है. इसी तरह हिमाचल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को बतौर सदस्य वर्किंग कमेटी में नियुक्त किया गया है. इस तरह आनंद शर्मा की कांग्रेस वर्किंग कमेटी में नियुक्ति देकर उनको भी मान सम्मान दिया गया है. संभावना है कि इससे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़ेगी. वहीं प्रतिभा सिंह ने वर्किंग कमेटी के स्थाई आमंत्रित सदस्य नियुक्त करने पर पार्टी हाईकमान का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें-Kharge Constitutes CWC : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा की, थरूर को मिली जगह