हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC सिरमौर के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, चुनाव में पक्षपात के लगाए आरोप

उपचुनावों को लेकर सूबे में प्रदेश की दोनों ही पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ उपायुक्त सिरमौर पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया है.

डीसी सिरमौर के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

By

Published : Oct 9, 2019, 8:40 PM IST

शिमला: हिमाचल के दो विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सूबे की सरकार एवं विपक्षी पार्टी की तरफ से आरोप-प्रत्यरोप का दोर जारी है. बुधवार को कांग्रेस ने सिरमौर के जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत पत्र देकर सिरमौर के उपायुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस ने इस विषय पर चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत भी दी है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि कि पच्छाद उपचुनाव में बीजेपी शरेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है.

कुलदीप राठौर ने उपायुक्त सिरमौर पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस उपायुक्त को लिखित रूप से तथ्यों के साथ शिकायत कर रही है, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी इस पर किसी तरीके की कार्रवाई को अमल में नहीं ला रहे हैं.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि हाल ही में पानी की पाईयो से भरा ट्रक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ा और इसकी शिकायत उपायुक्त को भी की, लेकिन उन्होंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीसी सिरमौर सरेआम पक्षपात कर रहे हैं और बीजेपी के लिए एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं.

कुलदीप ने कहा कि उपायुक्त के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दी गई है और सिरमौर के उपायुक्त को तुरंत प्रभाव से हटाने और राज्य आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details