हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भर गया है बीजेपी के पाप का घड़ा, कांग्रेस करेगी वापसी: संजय दत्त - भाजपा ओछी राजनीति कर देश को कर रही गुमराह

कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी नेताओं को लोगों की समस्याओं को दूर करने और पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करवाने निर्देंश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक मुहिम के तौर पर चलाने को कहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को देश की नहीं केवल सत्ता की चिंता है. जिसने आज देश को बर्बाद कर दिया है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 30, 2021, 10:49 PM IST

शिमला: कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी नेताओं को लोगों की समस्याओं को दूर करने और पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुहिम चलाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आज सभी परेशान हैं. अच्छे दिनों के सपने, विदेशों से कालाधन वापस लाने और हर एक खाते में 15-15 लाख डालने जैसे झूठे वायदे कर सत्ता में बैठी भाजपा ने आज देश के लोकतंत्र को तार तार कर दिया है.

कोरोना से निपटने में सरकार विफल
बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अपने सात दिवसीय दौरे के अंतिम पड़ाव पर एनएसयूआई, अल्पसंख्यक विभाग, इंटक, युवा कांग्रेस व सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार चुनावों की तैयारियों में जुटी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार ने किसी भी वर्ग की कोई मदद नहीं की है.

उन्होंने कहा कि वह आज ही शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू और मंडी जिले का क्रमवार दौरा करके आए हैं. लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह है. कार्यकर्ताओं में जोश है इसी उत्साह और जोश के साथ सभी को आगे बढ़ना है. संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि इस दमनकारी भाजपा सरकार से लोगों को जल्द मुक्ति दिलानी है.

देश की अर्थव्यवस्था निम्न स्तर से नीचे

संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस लोगों की इस महामारी के दौर में हर प्रकार से मदद कर रही है, जबकि भाजपा ओछी राजनीति कर देश को गुमराह कर रही है. दत्त ने कहा कि देश का किसान, बागवान आज नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 6 महीनों से सड़कों में बैठा है. देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से आम लोग परेशान है. देश की अर्थव्यवस्था निम्न स्तर से भी नीचे चली गई है. भाजपा को देश की नहीं केवल सत्ता की चिंता है. जिसने आज देश को बर्बाद कर दिया है. 70 सालों का हिसाब मांगने वाली भाजपा ने आज 7 सालों में देश की आधे से ज्यादा संपति को या तो गिरवी रख दिया है या फिर बेच दिया है. अब भाजपा के पाप का घड़ा भर चुका है. लोगों ने इसे बाहर करने का मन बना लिया है.

ये भी पढ़ें:अपने विधायक के मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही पार्टी विद ए डिफरेंस, नेहरिया विवाद सुलझाने पर फोकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details