शिमला: कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी नेताओं को लोगों की समस्याओं को दूर करने और पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुहिम चलाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आज सभी परेशान हैं. अच्छे दिनों के सपने, विदेशों से कालाधन वापस लाने और हर एक खाते में 15-15 लाख डालने जैसे झूठे वायदे कर सत्ता में बैठी भाजपा ने आज देश के लोकतंत्र को तार तार कर दिया है.
कोरोना से निपटने में सरकार विफल
बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अपने सात दिवसीय दौरे के अंतिम पड़ाव पर एनएसयूआई, अल्पसंख्यक विभाग, इंटक, युवा कांग्रेस व सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार चुनावों की तैयारियों में जुटी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार ने किसी भी वर्ग की कोई मदद नहीं की है.
उन्होंने कहा कि वह आज ही शिमला, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू और मंडी जिले का क्रमवार दौरा करके आए हैं. लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह है. कार्यकर्ताओं में जोश है इसी उत्साह और जोश के साथ सभी को आगे बढ़ना है. संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि इस दमनकारी भाजपा सरकार से लोगों को जल्द मुक्ति दिलानी है.