हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

25 जून को शिमला पहुचेंगे कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त, उपचुनाव पर करेंगे मंथन - संजय दत्त 7 दिवसीय दौरे पर

कांग्रेस के नवनियुक्त सह प्रभारी संजय दत्त अपने पहले शिमला दौरे के बाद अब एक बार 25 जून को शिमला पहुंचे रहे हैं. इस बार संजय दत्त 7 दिवसीय दौरे पर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित करेंगे और उप चुनावों की तैयरियों का जायजा लेंगे.

photo
फोटो

By

Published : Jun 21, 2021, 7:56 PM IST

शिमला:हिमाचल में उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ने लगा है. राजनैतिक पार्टियां भी तैयरियों में जुट गई हैं, जिसके चलते बैठकों का दौर जारी है. ऑब्जर्वर तैनात करने के बाद अब कांग्रेस के नवनियुक्त सह प्रभारी संजय दत्त दूसरी बार 25 जून को दोबारा शिमला पहुंचे रहे हैं.

इस बार संजय दत्त 7 दिवसीय दौरे पर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और उप चुनावों की तैयरियों का जायजा लेंगे. संजय दत्त 25 जून को शिमला पहुंचेंगे, जहां वह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अन्य पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. 26 जून को संजय दत्त जुब्बल कोटखाई, रामपुर, नारकंडा और आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 27 जून को संजय दत्त रिकांगपिओ व आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर किन्नौर के विधायक और अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

उसके बाद 28 जून को संजय दत्त कुल्लू जिला के आनी, बंजारा और कुल्लू व आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 29 जून को संजय दत्त केलांग, डरंग व आस पास के क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा 30 जून को दत्त सुंदर नगर व आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

वहीं अपने दौरे के अंतिम दिन 1 जुलाई को संजय दुत्त वापस शिमला लौटकर युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और पार्टी के अन्य संगठनों के साथ एक बैठक आयोजित कर पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दावे खोखले, 25 KM पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details