शिमला:हिमाचल में उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ने लगा है. राजनैतिक पार्टियां भी तैयरियों में जुट गई हैं, जिसके चलते बैठकों का दौर जारी है. ऑब्जर्वर तैनात करने के बाद अब कांग्रेस के नवनियुक्त सह प्रभारी संजय दत्त दूसरी बार 25 जून को दोबारा शिमला पहुंचे रहे हैं.
इस बार संजय दत्त 7 दिवसीय दौरे पर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और उप चुनावों की तैयरियों का जायजा लेंगे. संजय दत्त 25 जून को शिमला पहुंचेंगे, जहां वह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अन्य पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. 26 जून को संजय दत्त जुब्बल कोटखाई, रामपुर, नारकंडा और आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 27 जून को संजय दत्त रिकांगपिओ व आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर किन्नौर के विधायक और अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.